- 15/03/2024
अलमारी में पिता, तो फ्रिज में मिली बेटे की लाश..बेटी लापता, डबर मर्डर से सहमे लोग


जबलपुर: रेलवे क्वॉर्टर में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना का पता तब चला जब परिजनों को एक वॉइस मैसेज आया. जिसमें दोनों की हत्या की बात कही गई. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो पिता राजकुमार और बेटे तनिष्क की लाश फ्रिज के अंदर पड़ी मिली.
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि 14 साल की बेटी भी लापता है. घटना की जानकारी लगते हुए FSL की टीम और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शुरुआती जांच में शक मुकुल वासनिक नाम के आरोपी पर गया है.
पुलिस के मुताबिक पहले भी मुकुल लापता हुई लड़की आर्या की शिकायत पर पास्को एक्ट के तहत जेल जा चुका है. पुलिस ये मानकर चल रही है कि बदला लेने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मुकुल की तलाश में जुटी है.