- 02/06/2024
आंधी, तूफान और बारिश से नौतपा की विदाई.. लोगों के खिले चेहरे
नवतपा के आखिरी दिन लोगो को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जिले में मौसम ने अपना रुख बदलते हुए बारिश हुई जिससे चिलचिलाती धूप और तपिस से लोगों ने बारिश होने से मौसम का आनंद उठाया। 40 से 42 डिग्री के बीच दोपहर मे हुई 1 घंटे जमकर बारिश हुई है।
बारिश से क्षेत्र के किसानों के चेहरे भी खिले हैं। आने वाले दिनों में किसानी कार्यों में अब तेजी देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। आज राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में रविवार को भी हीट वेव चलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: विस्तारा फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इमरजेंसी का ऐलान कर सुरक्षित लैंडिंग.. जांच प्रक्रिया शुरू..
आगामी 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगी। लेकिन अगले 5 दिनों में बस्तर संभाग के जिलों के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। उसके बाद अगले तीन दिनों में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।