• 17/05/2024

नक्सलियों के बड़े ठिकाने का हुआ भंडाफोड़, सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने किया आईडी डिफ्यूज

नक्सलियों के बड़े ठिकाने का हुआ भंडाफोड़, सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने किया आईडी डिफ्यूज

Follow us on Google News

नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में फोर्स का अभियान तेज गति से जारी है।बस्तर के अलावा अन्य नक्सल प्रभावति जिलों में भी सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई हो रही है।शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में माओवादियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर की गई। सुरक्षाबलों की टीम इसे अहम कामयाबी मान रही है।

माओवादियों के ठिकाने से तीन आईईडी बरामद

सिक्योरिटी फोर्स ने माओवादियों के ठिकाने से तीन आईईडी भी बरामद किए हैं। तीनों आईईडी गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के जंगल से बरामद किया गया है। यहां पर सुरक्षाबलों की टीम सघन सर्चिंग अभियान के तहत निकली थी उसी दौरान उसे यह सफलता मिला।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की एक्टिविटी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद हमारे सुरक्षाबल के जावन कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में ऑपरेशन को शुरू किया। जैसे ही इन इलाकों में फोर्स पहुंची तो नक्सलियों को इसकी भनक लग गई। उसके बाद वह अपना सामान छोड़कर भाग निकले।इस दौरान सर्चिंग करने पर तीन आईईडी बरामद किए गए।

नक्सलियों के ठिकानों से एक टिफिन बम और दो कुकर बम बरामद किए गए। यह सब विस्फोटक जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था। तीनों विस्फोटकों का वजन तीन-तीन किलोग्राम था। बरामद बमों को बाद में बम निरोधक दस्ते बीडीएस ने निष्क्रिय कर दिया। गरियाबंद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर जंगल में आईईडी प्लांट करने का काम करते हैं।