• 27/06/2024

NEET पेपर लीक केस में पहली गिरफ्तारी, आरोपी ने प्ले स्कूल में रटवाए आंसर, झारखंड के शिक्षक से भी पूछताछ जारी 

NEET पेपर लीक केस में पहली गिरफ्तारी, आरोपी ने प्ले स्कूल में रटवाए आंसर, झारखंड के शिक्षक से भी पूछताछ जारी 

Follow us on Google News

नीट पेपर लीक मामले (Neet paper leak case) की जांच कर रही CBI ने गुरुवार, 27 जून को पहली गिरफ्तारी की है। CBI ने मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। CBI ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को फोन पर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट पेपर लीक केस में मनीष प्रकाश की अहम भूमिका मानी जा रही है।

मनीष ने ही पटना के प्ले एंड लर्न स्कूल को रात भर के बुक कराया था। जहां 20 से 25 कैंडिडेट्स को इकट्ठा करके आंसर रटवाए गए।इसी स्कूल से मिले, जले हुए प्रश्नपत्र जांच का आधार बने।

 

झारखंड के शिक्षक से पूछताछ जारी 

CBI की टीम झारखंड में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को एक बार फिर पूछताछ के लिए स्कूल लेकर गई। मड़ई रोड स्थित स्कूल में 2 घंटे पूछताछ के बाद टीम प्रिंसिपल को लेकर सीसीएल गेस्ट हाउस पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट की परीक्षा भी इसी सेंटर पर कराई गई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसी स्कूल से यूजीसी नेट के प्रश्न पत्र लीक कराए गए हैं। आज CBI टीम ने स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सह सेंटर सुपरिंटेंडेंट इम्तियाज आलम का एक मोबाइल और लैपटॉप अपने कब्जे में लिया है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि एजेंसी को शक है कि ओएसिस स्कूल से ही पेपर लीक किया गया है।

इसके बाद CBI की टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन सभी से पूछताछ जारी है।