• 26/08/2023

मुस्लिम बच्चे को शिक्षिका ने छात्रों से पिटवाया, राहुल गांधी ने बताया BJP को जिम्मेदार, कहा- ये भाजपा का फैलाया हुआ कैरोसीन है

मुस्लिम बच्चे को शिक्षिका ने छात्रों से पिटवाया, राहुल गांधी ने बताया BJP को जिम्मेदार, कहा- ये भाजपा का फैलाया हुआ कैरोसीन है

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को एक मुस्लिम बच्चे की पिटाई करवाते देखा जा सकता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका अन्य छात्रों को उस 8 वर्षीय मुस्लिम बच्चे को पीटने का आदेश दे रही है। जिसके बाद अन्य छात्र बच्चे को पीटते नजर आ रहे हैं। मामले का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा फूट रहा है। उधर पीड़ित के पिता ने किसी भी कार्रवाई से इंकार करते हुए बच्चे का नाम स्कूल से कटवाने की बात कही है।

मामला मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल का है। स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी एक 8 वर्षीय मुस्लिम बच्चे को पीटने का निर्देश देती है। टीचर के निर्देश के बाद क्लासरुम में जमीन पर बैठे बच्चे उसे मारने के लिए आते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छात्र उठकर आता है और वह बच्चे को जोर से तमाचा मारता है।

इस पर टीचर कहती है, ‘ताकत नहीं है क्या?’ वह बाकी बच्चों से भी उसे पीटने के लिए कहती है। साथी छात्रों से मार खाने के बाद बच्चा रोता बिलखता नजर आ रहा है। महिला टीचर की ये शर्मनाक करतूत यहीं नहीं रुकती, वह बच्चे की परवरिश को लेकर धार्मिक टिप्पणी करती है। इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने अपने मोबाइल पर शूट कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है। वहीं इस मामले पर नेताओं के भी बयान लगातार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं? जहां चांद पर जाने की तकनीक की बातें हो या नफरत की चहारदीवारी खड़ी करने वाली बातें। विकल्प एकदम स्पष्ट है। नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा- अपने देश के लिए, तरक्की के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए।”

उधर वीडियो वायरल होते ही डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला को जांच कर रिपोर्ट शनिवार तक सौंपने का आदेश दिया है। उधर सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने एसएसपी को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।