- 23/12/2023
झीरम कांड मामले में NIA ने 19 नक्सलियों की लिस्ट की जारी, किया इनाम घोषित
छत्तीसगढ़ में हुए झीरमकांड के मामले में दस साल बीत जाने के बाद भी जांच एजेंसी के हाथ खाली है। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की लिस्ट जारी की है। इन नक्सलियों पर एनआईए ने 50 हजार से लेकर 7 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया है।
आपको बता दें 25 मई 2013 को दरभा के झीरमघाटी में नक्सलियों ने रैली से लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था। नक्सलियों ने कांग्रेस के पहली पंक्ति के दिग्गज नेताओं सहित 32 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के साथ ही उनके बेटे, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा सहित सुरक्षा कर्मी मारे गए थे।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक झीरमकांड के गुनाहगार आज भी गिरफ्त से बाहर हैं। अब एनआईए ने वारदात में शामिल मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी कर उन पर इनाम घोषित किया है।