• 26/11/2024

CGPSC की नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, डिप्टी कलेक्टर और DSP सहित 246 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

CGPSC की नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, डिप्टी कलेक्टर और DSP सहित 246 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 246 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के भी पद शामिल हैं।

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून 2025 तक संंभावित है।

परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2024 रात 11:59 बजे तक चलेगी।