• 04/11/2024

अब 10वीं के बाद बन सकेंगे डॉक्टर, साढ़े सात साल का होगा कोर्स, नोटिफिकेशन जारी

अब 10वीं के बाद बन सकेंगे डॉक्टर, साढ़े सात साल का होगा कोर्स, नोटिफिकेशन जारी

Follow us on Google News

विश्व की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की पढ़ाई के लिए अब 12 वीं कक्षा पास करने की जरुरत नहीं  है। 10वीं की परीक्षा पास करके भी आप आयुर्वेद चिकित्सा के पाठ्यक्रम BAMS में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए सरकार अब अलग से NEET यूजी की परीक्षाएं आयोजित करेगी। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग  (NCISM) ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

10वीं पास कर बीएएमएस के पाठ्यक्रम में नए सत्र 20025-26 से दाखिला शुरू होगा। यह साढ़े सात साल का डिग्री कोर्स होगा। शुरुआत के दो साल प्री-आयुर्वेद और बाद के साढ़े चार साल BAMS की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके बाद 1 साल की इंटर्नशिप अनिवार्य होगी। प्री आयुर्वेद में संस्कृत और आयुर्वेद से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाएगा।

साढ़े सात साल के इस कोर्स को चुनिंदा संस्थानों में ही शुरू किया जाएगा। इस संस्थानों को आयुर्वेद गुरुकुलम के नाम से जाना जाएगा। छात्रों को इन संस्थानों में रहकर पढ़ाई करनी होगी और इनका अलग से एक अस्पताल भी होगा।