- 01/04/2024
अब यूरोप तक जाएगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची..बागान देखने पहुंचने लगे हैं खरीदार
बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची अब यूरोप तक जायेगी। वहां के बाजारो में भी अब लीची बिकेगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर में निर्यातक पहुंचने लगे हैं। मोही ट्रेडिंग कंपनी लखनऊ के संचालक दीपक मिश्रा ने किसान और व्यापारी के साथ ही लीची विज्ञानी से मुलाकात की। निर्यात में लीची उत्पादक संघ इनका सहयोग करेगा।
बागवानी विकास अनुसंधान संस्थान पीपराकोठी में वरीय विज्ञानी डा. एसके पूर्वे से मिलकर लीची की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गई।लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष किसान बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि देश से बाहर लीची ले जाने के लिए उसकी गुणवत्ता को बनाए रखना जरूरी है।
लीची आय का बेहतर स्रोत
संघ अध्यक्ष ने बताया कि जिले में करीब साढे दस हजार हेक्टेयर में लीची का बाग है। यहां पर हर साल करीब एक लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रहता है।
लीची उत्पादन से करीब 25 हजार किसान जुड़े हैं।इसके साथ लीची जब बाग में टूटने लगती है तो उस समय करीब 15-20 हजार लोगों को रोजगार मिल जाता है।