• 28/03/2024

महतारी वंदन योजना: अब हर महीने इस तारीख को खाते में आएगा पैसा, CM विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

महतारी वंदन योजना: अब हर महीने इस तारीख को खाते में आएगा पैसा, CM विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का पैसा महिलाओं के खाते में हर महीने पहली तारीख को आ जाएगा।

मुख्यमंत्री बालोद जिले के डौंडीलोहारा के दौरे पर थे। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि अप्रैल की पहली तारीख को ही महिलाओं के खाते में पैसा आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हर महीना के पहली तारीख को खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने देने की गारंटी दी थी। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 1000-1000 की राशि जारी की थी।