- 28/10/2025
डिप्टी सीएम साव समेत 3 मंत्रियों के बदले OSD

रायपुर। प्रदेश में मंत्रियों के निजी स्टाफ में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव समेत तीन मंत्रियों ने अपने ओएसडी और लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को बदलते हुए नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।
जीएडी से जारी आदेश के अनुसार, हाईस्कूल भरारी बिल्हा में पदस्थ ग्रेड-2 लिपिक डिगेश्वर राव शिंदे की सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग से लेते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव के निजी स्थापना में पदस्थ की गई हैं।
इसी तरह, उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने ओएसडी डिप्टी कलेक्टर गौतम सिंह की सेवाएं मूल विभाग को वापस कर दी हैं। उनकी जगह बिलासपुर पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. संजय तिवारी को नया ओएसडी नियुक्त किया गया है।
वहीं, कृषि मंत्री रामविचार नेताम के निजी स्थापना में पदस्थ प्रधान पाठक मुन्ना लाल ध्रुवे की सेवाएं वापस स्कूल शिक्षा विभाग के सरुवत स्कूल, वाड्रफनगर को दी गई हैं। उनकी जगह मेडिकल कॉलेज रायपुर के स्टेनो ग्रेड-3 संतोष राम को ग्रेड-2 पद के विरुद्ध पदस्थ किया गया है, हालांकि उन्हें ग्रेड-3 के वेतनमान पर ही भुगतान किया जाएगा।





