- 22/04/2025
केंद्र की इमरेजेंसी मीटिंग, पहलगाम आतंकी हमले पर सऊदी से PM मोदी के सख्त निर्देश, घटना स्थल पर जाएं, शाह होने वाले हैं रवाना


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने देश को स्तब्ध कर दिया। बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए। सऊदी अरब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह को फोन पर निर्देश दिए। पीएम ने शाह को घटनास्थल का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया। गृह मंत्री आज शाम पहलगाम के लिए रवाना होंगे। केंद्र ने इस बीच दिल्ली में एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
चश्मदीद ने बताई आंखो देखी
हमला मंगलवार दोपहर 2:30 बजे पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ, जो पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनके नाम और धर्म पूछे, फिर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। एक चश्मदीद ने बताया, “आतंकियों ने मेरे भाई से उसका मजहब पूछा और फिर गोली मार दी।” घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर है। प्रारंभिक जांच में द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पर शक जताया जा रहा है।
पीएम मोदी के निर्देश
सऊदी अरब में जेद्दा पहुंचे पीएम मोदी ने इस हमले को “कायरतापूर्ण और अमानवीय” करार दिया। उन्होंने गृह मंत्री शाह से फोन पर चर्चा कर सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की जानकारी ली।
केंद्र की इमरजेंसी मीटिंग
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें सेना, CRPF, खुफिया एजेंसियों, और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और आतंकियों की तलाश के लिए चल रहे ऑपरेशन पर चर्चा हुई। शाह ने कहा, “मैं आज शाम पहलगाम पहुंच रहा हूं। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।”
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई
हमले के बाद भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), और CRPF ने बैसरन घाटी में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) और सेना के 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। खुफिया सूत्रों के अनुसार, 2-3 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। इलाके के सभी निकास मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है।
पर्यटन के लिए झटका
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “पहलगाम जैसे शांत स्थल पर हमला कश्मीर की छवि को धूमिल करने की साजिश है।” महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से आतंकवाद के कारणों की गहन जांच की मांग की। स्थानीय नेताओं ने इसे पर्यटन उद्योग के लिए बड़ा झटका बताया, खासकर जब अमरनाथ यात्रा नजदीक है।
पर्यटन पर असर
पहलगाम, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर, लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। मार्च की बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ी थी। इस हमले ने पर्यटकों में दहशत पैदा कर दी है और स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान की चिंता सता रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।