- 26/10/2022
छत्तीसगढ़ में फहराया पाकिस्तान का झंडा, मचे बवाल के बाद आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद जमकर बवाल मच गया। बीजेपी ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घर के ऊपर लहरा रहे झंडे को नीचे उतारा। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला जिले के सरिया का है। बताया जा रहा है कि एक फलवाले सोहेल खान की 15 वर्षीय बेटी ने अपने घर में पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। जानकारी लगते ही सरिया पुलिस सोहेल खान के घर पहुंची और झंडे को निकाला। वहीं भाजपा नेता गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना के बाहर धरने पर बैठ गए।
मामले में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आऱोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने आऱोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि मामले में अभी बवाल थमा नहीं है। लोग आरोपी और उनके परिवार के लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट जांच किए जाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक झंडा 8 अक्टूबर ईद मिलादुन्नबी के दिन से ही सोहेल खान के घर पर फहर रहा है। उनकी 15 साल की बेटी ने झंडे को घर ही बनाया था। उसे पाकिस्तानी झंडे के बारे में जानकारी नहीं थी।