- 29/09/2025
ऑपरेशन सिंदूर से भी ज्यादा दर्द दे दिया पाकिस्तान को, एशिया कप जीत पर PM मोदी ने PAK को कर दिया ट्रोल, पढ़कर आप भी कहेंगे- ‘वाह मोदीजी वाह’

क्रिकेट के मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को फिर से धूल चटा दी। एशिया कप 2025 के फाइनल में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए भारत ने अपनी नौवीं ट्रॉफी अपने नाम कर ली। लेकिन यह जीत सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि दिलों को छूने वाली थी। पाकिस्तान को पहले ही टूर्नामेंट में दो बार हराने के बाद फाइनल में तीसरी हार देकर भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भी ज्यादा दर्द दिया। और इस जीत के जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्रोल किया, जिसे सुनकर हर भारतीय बोलेगा – ‘वाह मोदी जी, वाह!’
मैच का रोमांच: तिलक की 69 ने दिलाई जीत
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन ही बना सका। साहिबजादा फरहान की 50 रनों की पारी ने शुरुआत में उम्मीद जगाई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। वरुण चक्रवर्ती (3/23) और कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का कत्लेआम किया, जिससे वे 113/1 से 146 ऑलआउट पर सिमट गए। जसप्रीत बुमराह ने अंतिम झटका देते हुए हैरिस रऊफ का विकेट लिया और मैदान पर ही उनका ‘मिमिक्री’ करके ट्रोल कर दिया!
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती झटके खाए – 10/2 पर सिमट गया। लेकिन टिलक वर्मा ने नर्व्स ऑफ स्टील दिखाते हुए नाबाद 69 रनों की तूफानी पारी खेली। शिवम दुबे (33*) के साथ 60 रनों की अहम साझेदारी कर भारत ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत की तीसरी लगातार जीत थी – ग्रुप स्टेज में 7 विकेट, सुपर फोर में 6 विकेट और फाइनल में 5 विकेट। पाकिस्तान की हार इतनी करारी थी कि उनके कप्तान ने ‘क्रिकेट का अपमान’ का रोना रोया।
विवादों का बादल: ट्रॉफी लौटाने से इनकार
जीत के बाद ड्रामा और बढ़ गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (जो पाकिस्तानी मंत्री भी हैं) से ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम ने साफ इनकार कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने कहा, “कुछ चीजें स्पोर्ट्समैनशिप से ऊपर हैं।” यह फैसला पहलगाम हमले के शिकारों को समर्पित था। पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान आगा ने इसे ‘क्रिकेट का अपमान’ बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने इसे ‘जस्टिफाइड’ करार दिया। BCCI ने पोस्ट किया – “3 ब्लोज: मैदान पर, मैदान से बाहर, और दिलों में!”
PM मोदी का ट्रोल: पाकिस्तान को चुभा दिया तीर
इस जीत के जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की, जो वायरल हो गई। उन्होंने लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही – भारत जीत गया!हमारे क्रिकेटरों को बधाई।”
#OperationSindoor on the games field.
Outcome is the same – India wins!
Congrats to our cricketers.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025
एशिया कप फाइनल में भारत की जीत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से भी ज्यादा दर्द दिया है। हमारे बहादुर खिलाड़ियों ने मैदान पर जो धमाका किया, वो बॉर्डर पर हमारी सेना की तरह अटल था।