• 22/09/2025

रात के अंधेरे में अपने ही देश के लोगों पर पाकिस्तान सेना ने बरसाए बम, 30 से ज्यादा निर्दोष लोगों की मौत

रात के अंधेरे में अपने ही देश के लोगों पर पाकिस्तान सेना ने बरसाए बम, 30 से ज्यादा निर्दोष लोगों की मौत

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में तिराह घाटी के मात्रे दारा इलाके में बीती रात पाकिस्तानी सेना की एयर स्ट्राइक में कम से कम 30 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ चल रहे तथाकथित ‘ऑपरेशन’ का हिस्सा बताया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि आतंकियों के बजाय आम नागरिक ही इसकी चपेट में आ रहे हैं।

तिराह घाटी में रिहायशी इलाकों पर हमला

लंडी कोटल तहसील के अंतर्गत आने वाले मात्रे दारा गांव, जो अफगानिस्तान सीमा के करीब स्थित तिराह घाटी में है, पर रात करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने हमला बोला। दावों के अनुसार, चाइनीज मूल के जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट से कम से कम आठ एलएस-6 ग्लाइड बम गिराए गए। ये बम रिहायशी इलाकों में गिरे, जिससे कई घर तबाह हो गए। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मलबे में दबकर दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

पाकिस्तानी सेना ने इसे टीटीपी के ठिकानों पर ‘इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन’ का हिस्सा करार दिया है। पिछले तीन हफ्तों से प्रांत में टीटीपी के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया जा रहा है, जिसमें सैन्य हवाई हमलों और ग्राउंड ऑपरेशन्स शामिल हैं। हालांकि, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये ऑपरेशन असैनिकों पर केंद्रित हो गए हैं, और निर्दोषों की जान जा रही है। प्रांत में सितंबर 2025 में ही सैन्य कार्रवाइयों में दर्जनों आतंकी मारे जाने के दावे हैं, लेकिन सिविलियन हताहतों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

स्थानीय विधायक की कड़ी निंदा

खैबर पख्तूनख्वाह के स्थानीय विधायक इकबाल अफरीदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, “यह दिल दहला देने वाला है कि वादी तिराह अकाखेल में मासूम बच्चों और महिलाओं की बमबारी में शहादत हुई है। यह अत्याचार इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा जुर्म है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।” अफरीदी ने सेना से निर्दोषों की हिफाजत की अपील की और कहा कि ऐसे ऑपरेशन प्रांत की शांति को और खतरे में डाल रहे हैं।