• 04/08/2024

पेरिस ओलंपिक: हॉकी में भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद ब्रिटेन को दी मात

पेरिस ओलंपिक: हॉकी में भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद ब्रिटेन को दी मात

Follow us on Google News

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत ने पुरुष हॉकी के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। मैच 1-1 से बराबर होने के बाद पेल्नटी शूटआउट में नतीजा सामने आया। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से ब्रिटेन  को मात दी। गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शूटआउट में ब्रिटेन के दो गोल को विफल कर दिया।

मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। 17 वें मिनट में भारत को बड़ा झटका लगा। अमित रोहितदास को रेड कार्ड मिलने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। भारत ने बाकी मुकाबला अपने 10 खिलाड़ियों  के साथ खेला। भारत को 22 वें मिनट में पहला मौका पेनल्टी कॉर्नर के रुप में मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदल दिया। कुछ देर बाद ब्रिटेन के मॉर्टन ने गोलकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। दूसरा क्वार्टर समाप्त होने तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 रहा।

चौथे क्वार्टर में ब्रिटेल को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन श्रीजेश ने ब्रिटेन के आक्रमण को विफल कर दिया। 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल खेला।