• 22/12/2023

साक्षी के संन्यास के बाद अब बजरंग पूनिया ने लौटाया ‘पद्मश्री’, पीएम मोदी को पत्र लिख कहा- ऐसी जिंदगी ताउम्र कचोटेगी

साक्षी के संन्यास के बाद अब बजरंग पूनिया ने लौटाया ‘पद्मश्री’, पीएम मोदी को पत्र लिख कहा- ऐसी जिंदगी ताउम्र कचोटेगी

Follow us on Google News

ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवाल बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री सम्मान सरकार को लौटा दिया है। इसके साथ ही पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पद्मश्री लौटाए जाने के कारणों का उल्लेख किया है। उनसे पहले ओलंपिक विजेता पहली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने गुरुवार को रोते हुए संन्यास लेने का ऐलान किया था।

दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ में बृजभूषण के करीबी के चयन होने पर भारतीय पहलवान आहत हैं। बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी सांसद हैं और लंबे समय तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला पहलवानों ने लंबे समय तक बृजभूषण के खिलाफ सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया था।

पहलवानों के लंबे आंदोलन के बाद बीजेपी सांसद को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा था। अब जिन्हें अध्यक्ष बनाए गए हैं वे बृजभूषणा का करीबी बताया जाता है। उन्हें बीजेपी सांसद का राइट हैंड कहा जाता है। उनके चयन पर बृजभूषण का एक स्टेटमेंट आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘दबदबा है दबदबा रहेगा’। ऐसे में 11 महीनों तक चला पहलवानों का आंदोलन बेमानी रहा। इस वजह से बजरंग पूनिया ने अपना पदक लौटाने का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री ने नाम लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि महिला पहलवानों को अपमानित किए जाने के बाद मैं ‘सम्मानित’ बनकरी जी नहीं पाउंगा। ऐसी जिंदगी कचोटेगी ताउम्र। इसलिए ये ‘सम्मान’ मैं आपको लौटा रहा हूं।