- 12/01/2026
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 15 से 17 जनवरी के बीच ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट…..

बिलासपुर। SECR के खरसिया-रॉबर्ट्सन स्टेशनों के मध्य फाटक संख्या 311 (भेलवाडीह) में गर्डर लांचिंग एवं चक्रधरनगर एवं कोतरलिया के मध्य ब्रिज संख्या 124A में गर्डर डि-लांचिंग कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।
मंडल के खरसिया-रॉबर्ट्सन स्टेशनों के मध्य किमी 616/27-617/1 में स्थित समपार फाटक(भेलवाडीह) में गर्डर लांचिंग एवं चक्रधरनगर एवं कोतरलिया सेक्शन के मध्य किमी 581/25-27 में स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 124A में गर्डर डि-लांचिंग का कार्य ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ गाडियाँ प्रभावित रहेगी।
रद्द होने वाली गाडियां
15 एवं 17 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
15 एवं 17 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी
15 एवं 17 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
14 एवं 16 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियां
15 एवं 17 जनवरी 2026 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
15 एवं 17 जनवरी 2026 को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।





