• 17/05/2024

स्कूल के गटर में मिला मासूम का शव, नाराज लोगों ने की तोड़फोड़.. लगाई आग

स्कूल के गटर में मिला मासूम का शव, नाराज लोगों ने की तोड़फोड़.. लगाई आग

Follow us on Google News

पटना के स्कूल में छात्र की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल बच्चे की हत्या स्कूल में ही की गई है। छात्र की हत्या के बाद भयंकर बवाल हुआ है। बहुत से लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए हैं।

जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना के दीघा स्थित प्राइवेट स्कूल के गटर में छात्र की लाश मिली है। छात्र की हत्या के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर ही हत्या कर लाश गटर में फेंकने का आरोप लगाया है।

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों दानापुर-पटना मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही लोगों ने स्कूल में भी घुसकर तोड़फोड़ की और स्कूल के कई कमरों में आग लगा दी। स्कूल में खड़ी बसों और अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दियाबच्चा गुरुवार की सुबह स्कूल पढ़ने गया था और छुट्टी के बाद घर वापस नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोज शुरू की। इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी गई।

स्थानीय थाने की पुलिस ने भी बच्चे की खोजबीन की लेकिन बच्चा नहीं मिला। तब परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की जिसके बाद देर रात बच्चे का शव स्कूल में बने गटर से बरामद किया गया।वहीं स्कूल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को बच्चे की घर जाने की बात कही गई।

परिजनों की मानें तो बच्चे की तलाश में वह स्कूल की खाक छान रहे थे। बच्चे की तलाश करते हुए परिजन स्कूल परिसर में एक कमरे पहुंचे। वहीं पास में ही गटर था, जिसे खोला गया तो बंद गटर के अंदर 4 साल के बच्चे का शव पाया गया। परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाया है।

सड़क जाम और आगजनी

इधर आक्रोशित और परिजन सड़क पर आगजनी कर मासूम की हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले में लोगों को समझने के प्रयास में जुटी है। स्थानीय लोगों ने दो जगहों पर सड़क को जाम किया है।