- 23/02/2023
BREAKING: रायपुर आ रहे पवन खेरा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, सुरजेवाला सहित कांग्रेस नेता धरने पर बैठे
कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेरा को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। रायपुर आने के लिए फ्लाइट में बैठ चुके पवन खेरा को नीचे उतार दिया गया। खेरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और सुरजेवाला के साथ राष्ट्रीय महाअधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर आ रहे थे। जिसके बाद कांग्रेस नेता एयरपोर्ट के भीतर ही धरने पर बैठ गए।
उनके साथ मौजूद सुरेजवाला और वेणुगोपाल ने दिल्ली पुलिस से तीखी बहस हुई। उऩ्होंने दिल्ली पुलिस से खेरा को रोके जाने का कारण पूछा। खेरा को रोके जाने के विरोध में वहां मौजूद कांग्रेस नेता एयरपोर्ट के भीतर ही धरने पर बैठ गए। नाराज कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को बाधित करने का यह मोदी सरकार का एक और प्रयास है।
रोके जाने के बाद पवन खेरा को एक बयान सामने आया है। खेरा ने कहा, “मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।”
आपको बता दें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयाजित किया गया है। फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि पवन खेरा को दिल्ली पुलिस ने क्यों रोका है।