- 04/11/2023
‘महादेव ऐप वालों से पीएम मोदी का है संबंध, बताएं क्या डील हुई?’, CM भूपेश का सनसनीखेज आरोप
सीएम भूपेश बघेल पर ईडी के आरोपों को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महादेव ऐप को लेकर पीएम मोदी को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि महादेव ऐप वालों से क्या डील हुई है।
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। कल दो घोषणा पत्र जारी हुआ, एक घोषणा पत्र बीजेपी नेताओं ने जारी किया, दूसरा घोषणा पत्र शाम को जारी हुआ। वो अंग्रेजी में था और ईडी के लेटर पैड में था।”
बघेल ने आगे कहा, “पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि दुबई के लोगों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई के लोगों से आपके क्या संबंध हैं?” क्यों लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई? गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हुआ? ऐप बंद करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। मैं पीएम से पूछता हूं कि आपकी क्या डील हुई है? आपके लोगों के साथ क्या डील हुई है? अगर डील नहीं हुई है तो ऐप बंद क्यों नहीं कर रहे हैं?”
बघले ने आगे कहा, “अगर बंद नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप ने डील कर लिया है। तभी वो मेल करता है। उस मेल की विश्वसनीयता क्या है? कोई मेल में ऐसा कहता है क्या? बिना किसी जांच के आपने आरोप लगा दिया। क्रोनोलॉजी समझिए प्रधानमंत्री आते हैं, गृहमंत्री आते हैं उससे पहले ईडी आती है। होटल में पैसा पकड़ा जाता है। निर्वाचन आयोग क्या कर रहा है? वीवीआईपी यहां घूम रहे हैं तो पैसा कैसे होटल तक पहुंच गया? इसका मतलब है ये आपका निकम्मापन है। आप ने ही उसे छिपाया है और पकड़ लिए तो खबर आती है कि बघेल को देना है।”
सीएम ने आगे कहा, “जब मेल आपके पास आ जाता है तो इसका मतलब आपके उनसे संपर्क है। संपर्क है तो आप उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे। सोनी, रवि उत्पल और सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही? महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हो रहा है? लगातार चल रहा है इसका मतलब है कि आपके संबंध हैं प्रधानमंत्री जी। आपकी पार्टी के लोगों से संबंध है और आप के लोगों के द्वारा लेन-देन हुआ है। इस कारण से उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मेरा सीधा आरोप है।”