• 05/03/2023

आप ने बढ़ाई CG की सियासी टेंशन, रायपुर में केजरीवाल का बीजेपी-कांग्रेस पर तीखा हमला, दोनों को बताया अडानी का दोस्त, बोले- छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो..

आप ने बढ़ाई CG की सियासी टेंशन, रायपुर में केजरीवाल का बीजेपी-कांग्रेस पर तीखा हमला, दोनों को बताया अडानी का दोस्त, बोले- छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो..

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी ताल ठोककर सूबे का सियासी पारा बढ़ा दिया है। राजधानी रायपुर में रविवार को आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने आम सभा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने सूबे की कांग्रेस सरकार औऱ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल से राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार तो बदल गई लेकिन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ। केजरीवाल ने जनता से सूबे में आप की सरकार बनाने का आह्वान किया।

Also Read: IMD Alert: होली से पहले CG सहित इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

सरकार बनने पर 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे- केजरीवाल

आम सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही अडानी का दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया, लेकिन सबसे ज्यादा गरीबी छत्तीसगढ़ में है। 22 साल में 15 साल भाजपा और 7 साल कांग्रेस रही। दोनों ही पार्टियों ने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी, सारे मिलकर लूट रहे हैं। मोदी जी कहते हैं उनका परिवार नहीं है, लेकिन उनका एक मुँहबोला भाई है। हसदेव मामले पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि भूपेश बघेल जी मैं आपसे जानना चाहता हूं, अडानी आपका मुंहबोला भाई कब से बन गया। छत्तीसगढ़ में 5 साल में 170 आत्मानंद स्कूल बनाए, इस रफ़्तार से प्रदेश के सारे स्कूल ठीक करने में डेढ़ हज़ार साल लगेंगे। मनीष सिसोदिया साधू आदमी हैं, हर दिन सुबह उठकर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने जाते हैं, कोई भ्रष्टाचारी ये क्यों करेगा। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे।

Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा 

सरकार बनते ही कर्मचारियों का नियमितीकरण

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नियत अच्छी हो तो सब कुछ अच्छा होता है। छत्तीसगढ़ जैसी समस्या पहले पंजाब में भी थी। लेकिन अब पंजाब में बहुत कुछ बदल चुका है। सरकार बनने के तुरंत बाद ही कर्मचारियों को नियमित किया गया। जनता के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। पंजाब की जनता ने कई साल बादल परिवार को झेला। लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन अब वक्त है कि, छत्तीसगढ़ की जनता एक मौका दे, तो यहां भी सब कुछ अच्छा हो सकता है।

Also Read: होली पर मंडरा रहा भद्रा का साया, होलिका दहन 6 या 7 को? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त 

सभी सीटों पर आप लड़ेगी चुनाव

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान कर दिया था। जिसके बाद आप नेताओं की यह पहली चुनावी आम सभा थी। आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं।

Also Read: गजब: CM का ही डेथ सर्टिफिकेट बना दिया, स्टेट कोऑर्डिनेटर सहित 5 गिरफ्तार

पंजाब और गुजरात चुनावों में चौंकाया

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब में बड़े बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है। पार्टी ने पंजाब की 117 सीटों में 92 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। वहीं गुजरात चुनाव में भी पार्टी ने अपनी ताल ठोकी थी, जहां 13 फीसदी वोटों के साथ पार्टी के 5 विधायक चुने गए। गुजरात चुनाव में मिले वोटों के साथ आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो गया है।

कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

अब छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की हुंकार ने दोनों सियासी दलों की चिंता बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी की मौजूदगी से सूबे की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा सकता है।

Also Read: न्यूज चैनल के दफ्तर पर पहले छात्र संगठन का हंगामा फिर पुलिस का छापा, ये है मामला 

Also Read: पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, 2 साल की ले सकेंगे छुट्टी, नोटिफिकेशन जारी