- 13/03/2024
बिजनेस लोन के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, PM मोदी ने लॉन्च किया सूरज पोर्टल, जानिए किसे मिलेगा फायदा ?
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली पीएम सूरज पोर्टल योजना का शुभारंभ किया. जिसके जरिए लोग आसानी से 15 लाख तक का लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकेंगे. दरअसल, पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित जनकल्याण के लिए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंचित वर्गों को कर्ज देने के लिए पीएम सूरज पोर्टल को लॉन्च किया.साथ ही एक लाख लोगों को लोन की राशि उनके खाते में सीधे ट्रांसफर की गई.इस मौके पर पीएम ने सैप्टिक टैंक श्रमिकों को पीपीई किट प्रदान कर उन्हें आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए.इस मौके पर पीएम ने इंदौर के युवा उद्यमी नरेंद्र से सीधे बातचीत कर उनके अनुभव साझा किए
सूरज पोर्टल क्या है?
- रोजगार पर आधारित लोन के लिए वेबसाइट
- पोर्टल से लोग आसानी से लोन ले पाएंगे
- 15 लाख के बिजनेस लोन के लिए कर सकते हैं आवेदन
- बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
- पात्र लोगों को बैंक के जरिए मिलेगा लोन
- गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां भी देंगी ऋण
- अन्य संगठनों के जरिए भी ऋण दिया जाएगा