• 11/03/2024

PM मोदी ने महिलाओं के हौसलों को दी उड़ान…1000 दीदियों को बांटे ड्रोन, कहा- हम नारी उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेंगे

PM मोदी ने महिलाओं के हौसलों को दी उड़ान…1000 दीदियों को बांटे ड्रोन, कहा- हम नारी उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेंगे

Follow us on Google News

दिल्ली: खेती किसानी का काम काफी जटिल और मेहनत भरा है. लेकिन तकनीक की मदद से अब इसे आसान किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने 1000 दीदियों को ड्रोन सौंपे. जो फसलों की निगरानी, फार्टिलाइजर का छिड़काव और बीज बुवाई जैसे कामों में मददगार होंगे.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा जब-जब मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की तो कांग्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन कोई भी देश तभी आगे बढ़ सकता है, जब वहां की महिलाएं विकसित होंगी. लेकिन पिछली सरकारों का मकसद कभी महिलाओं के सशक्तिकरण पर नहीं रहा. मुझे लगता है कि अगर महिलाओं को अवसर मिले तो वो दूसरों का सहारा बन जाती है.

इसे भी पढ़ें:  Big Breaking: बारातियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरा, 6 जिंदा जले

कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित पूसा केंद्र में आयोजित हुआ. जहां पीएम मोदी ने देश भर में मौजूद एक हजार दीदियों को ड्रोन सौंपा. पूसा सहित देश के 11 जगहों पर आयोजित कार्यक्रम के जरिए इन दीदियों को ड्रोन सौंपे गए. वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए इन दीदियों को ड्रोल व उससे जुड़े साजो-सामान मिला. ड्रोन के साथ ही इन महिलाओं को बैटरी से चलने वाला एक खास तरह का वाहन भी दिया गया. जो ड्रोन के परिवहन का काम करेगा.

ड्रोन दीदी बनाने का टारगेट पूरा

बता दें कि पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर लाल किले पर दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया था. वहीं नवंबर 2023 में सरकार ने इस योजना को जमीन पर उतारने का काम किया.

इसे भी पढ़ें: भिलाई के हाईप्रोफाइल अभिषेक मिश्रा मर्डर केस हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दोनों दोषियों को किया दोषमुक्त, फिल्म दृश्यम के तर्ज पर हुई थी हत्या

कैसे मिलता है ड्रोन उड़ाने का लाइसेंस?

ड्रोन पायलट बनने के लिए महिलाओं को कड़ी ट्रेनिंग के साथ-साथ लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा पास करने के बाद ही ड्रोन उड़ाने का लाइसेंस मिलता है. ड्रोन दीदी बनने के लिए जरूरी है कि ये दीदियां ग्रामीण इलाकों के निम्न आय वर्ग से जुड़ी और खेती किसानी की समझ रखने वाली होनी चाहिए.