- 21/09/2025
शाम 5 बजे PM मोदी देश को करेंगे संबोधित, देंगे कोई तोहफा या फिर… सोशल मीडिया में अटकलें तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन किस विषय पर होगा अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सरकारी योजनाओं औऱ आर्थिक फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री का संबोधन हो सकता है।
जीएसटी काउंसिल की हालिया सिफारिशों के बाद 22 सितंबर से लागू हो रही नई दरों को लेकर अटकलें तेज हैं, क्योंकि यह दिवाली से पहले आम आदमी के लिए बड़ा तोहफा साबित हो सकती हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स सक्रिय हैं। कुछ का मानना है कि पीएम जीएसटी सुधारों पर विस्तार से बात करेंगे, तो कुछ अमेरिका के साथ तनावपूर्ण व्यापार संबंधों पर अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में गुजरात के भावनगर में पीएम ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए कहा था कि “देश का सबसे बड़ा दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता है”। इस संदेश को जोड़ते हुए कई यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि संबोधन में आयात निर्भरता कम करने पर फोकस हो सकता है।