- 16/03/2024
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम लिखी चिट्ठी, सरकार के 10 साल के फैसलों का किया जिक्र, जनता से मांगे सुझाव
दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के 10 सालों के दौरान लिए गए फैसलों और योजनाओं का जिक्र किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है, आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है.
140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा ये मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना खास है, इसे शब्दों में बता पाना कठिन है. पीएम मोदी ने देशवासियों से सुझाव मांगते हुए लिखा, ‘विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है, उसे पूरा करने के लिए मुझे आपके विचारों, सुझावों, साथ और सहयोग की जरूरत है.’ उन्होंने आगे लिखा कि लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है.
चिट्ठी में पीएम ने आगे लिखा, ‘लोगों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 सालों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि और पूंजी है. अपनी हर नीति, हर निर्णय के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और सशक्त बनाने के लिए सरकार ने कोशिश की है, उनके सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं.’
10 सालों के कार्यकाल के दौरान लागू किए गए योजनाओं का जिक्र पीएम ने किया है. मोदी ने लिखा – प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के जरिए माताओं-बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि लोगों का भरोसा और विश्वास मेरे साथ था.’
केंद्र की BJP सरकार के कड़े फैसलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह लोगों का विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नए संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं.’