• 11/03/2024

जानिए आखिर क्या है CAA, किसे मिलेगी नागरिकता, इस नियम के दायरे में कौन-कौन ?

जानिए आखिर क्या है CAA, किसे मिलेगी नागरिकता, इस नियम के दायरे में कौन-कौन ?

Follow us on Google News

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही ये कानून देशभर में लागू हो गया है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. कयास थे कि पीएम मोदी इसका ऐलान करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

जानकारी के मुताबिक, CAA पड़ोसी देशों के उन शरणार्थियों की मदद करेगा. जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं. मंत्रालय को वीजा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पाकिस्तान से मिले हैं. गृह मंत्री अमित शाह दो महीने में दो बार कह चुके थे कि CAA लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. इसे कोई रोक नहीं सकता. 

क्या है CAA?

  • अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को नागरिकता
  • इसमें हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं
  • जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए है, वही हो पाएंगे शामिल
  • तीन देशों से आए माईग्रेंट्स को कोई दस्तावेज नहीं देने की जरुरत
  • कानून के तहत मुसलमानों को नहीं किया शमिल

कब लागू हुआ था CAA?

  • इस कानून को संसद में 11 दिसंबर 2019 में मंजूरी दी गई थी
  • CAA के खिलाफ व्यापक आंदोलन और विरोध प्रदर्शन हुए
  • 10 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ये कानून बन गया
  • गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी

इसे भी पढ़ें: Big Breaking: बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरा, 24 से ज्यादा लोगों के जिंदा जलने की खबर 

कितने लोगों को मिलेगी नागरिकता ?

  • 31 दिसंबर 2014 तक तीनों देशों से भारत आए 31,313 लोग
  • कानून लागू होने के बाद इनको मिलेगी नागरिकता
  • इन लोगों में सबसे ज्यादा 25 हजार 447 हिंदू
  • सिख धर्म के 5 हजार 807 लोग
  • ईसाई धर्म के 55, बौद्ध और पारसी धर्म के 2-2 लोग

नागरिकता के लिए कैसे होगा आवेदन ?

  • सीएए के तहत नागरिकता पाने का आवेदन ऑनलाइन होगा
  • इसके लिए तैयार किया गया है एक ऑनलाइन पोर्टल
  • आवेदकों को बताना होगा भारत आने का साल
  • आवेदक से नहीं मांगा जाएगा किसी तरह का कोई दस्तावेज
  • सारे लंबित मामले ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
  • आवेदन की जांच के बाद गृह मंत्रालय देगा नागरिकता