- 30/08/2024
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस बना बड़ा सियासी जंग, एक तरफ ममता सरकार तो दूसरी तरफ बीजेपी की टक्कर
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग अब टीएमसी और बीजेपी के बीच सियासी टकराव में तब्दील होती नजर आ रही है। आज एक तरफ ममता बनर्जी के समर्थक सड़कों पर होंगे तो दूसरी तरफ बीजेपी की महिला विंग महिला आयोग का घेराव करेगी।
बंगाल महिला आयोग की कथित निष्क्रियता को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा आयोग के ऑफिस तक मार्च कर ऑफिस को बाहर से ताला लगाएगी। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि 30 अगस्त को टीएमसी के समर्थक छात्र राज्यभर के कॉलेजों में प्रदर्शन करेंगें ।
पार्टी 31 अगस्त को हर ब्लॉक में प्रोटेस्ट करेगी। एक सितंबर को टीएमसी का महिला मोर्चा भी प्रदर्शन करेगा। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को बंगाल भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद राज्यपाल सी वी आनंद बोस आज नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हैं।