• 15/08/2024

आजादी के जश्न में राहुल गांधी का हुआ अपमान! 5वीं पंक्ति में बैठने से बिफरी कांग्रेस..केंद्र सरकार को घेरा

आजादी के जश्न में राहुल गांधी का हुआ अपमान! 5वीं पंक्ति में बैठने से बिफरी कांग्रेस..केंद्र सरकार को घेरा

Follow us on Google News

देशभर में आजादी का जश्न जोर-जोर से मनाया गया। जगह-जगह पर तिरंगा शान से लहराया, लेकिन इस बीच अब राजधानी दिल्ली में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। राहुल गांधी जो कि विपक्ष के नेता हैं, उन्हें समारोह की पांचवी पंक्ति में जगह दी गई। जिससे कांग्रेस आग बबूला हो गई है।

 

कांग्रेस का आरोप है क‍ि जानबूझकर राहुल गांधी का अपमान करने के इरादे से उन्‍हें पीछे क्यूकी पंक्ति में बिठाया गया। इसको लेकर सवाल उठा तो रक्षा मंत्रालय ने जवाब दिया और वजह भी बताई क‍ि आख‍िर क्‍यों उन्‍हें इतना पीछे बिठाया गया। कांग्रेस ने रक्षा मंत्रालय के इस स्पष्टीकरण की आलोचना की है कि पहली पंक्ति ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आरक्षित थी और कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। कांग्रेस इस बात से भी नाराज है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पांचवीं पंक्ति में सीट दी गई, हालांकि वह राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

 

कांग्रेस ने कहा कि पीएम ने केवल अपनी हताशा प्रकट की है। जब कैबिनेट रैंक वाले नेता राहुल गांधी को पांचवीं पंक्ति में बैठाया गया, जबकि मंत्री पहली पंक्ति में बैठे थे… लेकिन हमारे नेता ऐसी ओछी हरकतों से प्रभावित नहीं होते। रक्षा मंत्रालय का स्पष्टीकरण केवल उन्हें बेनकाब कर रहा है। हमारे नेता तब भी जनता के नेता रहेंगे, भले ही उन्हें 50वीं पंक्ति में बैठाया जाए।