- 12/02/2023
OMG: रेलवे ने बजरंगबली को ही दे दिया नोटिस, चेतावनी देकर कहा-.. नहीं तो वसूली करेंगे
मध्य प्रदेश के मुरैना में अजब मामला सामने आया है। यहां रेलवे ने मंदिर में विराजे भगवान बजरंगबली को ही नोटिस जारी कर दिया है। इससे भी हैरत की बात यह है कि रेलवे ने बजरंगबली को अतिक्रमणकारी बताते हुए उन्हें चेतावनी भी दी है, जिसमें 7 दिन के भीतर कब्जा हटाने के लिए कहा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो रेलवे खुद अतिक्रमण हटाएगी और इस कार्रवाई में जेसीबी इत्यादि का जो भी खर्चा आएगा वो उनसे (बजरंगबली से) वसूला जाएगा।
आपको बता दें इस वक्त ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है। मुरैना के सबलगढ़ तहसील में बजरंगबली का मंदिर ब्रॉडगेज लाइन के बीच में आ रहा है। यह मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है। लिहाजा रेलवे ने बजरंगबली को ही नोटिस जारी कर दिया और मंदिर पहुंचा दिया गया है।
नोटिस में बजरंगबली को कहा गया है कि आपने रेलवे की जमीन पर में मकान बनाकर अतिक्रमण किया है। नोटिस मिलने के 7 दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया हुआ अतिक्रमण हटाकर रेलवे की भूमि को खाली करें। अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने हेतु कार्यवाही की जाएगी जिसका हर्ज एवं खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी (बजरंगबली की) होगी। इस नोटिस की कॉपी सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल ग्वालियर को भेजी गई है।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: छत्तीसगढ़, झारखंड सहित 13 राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल बदले, देखिए सूची
इसे भी पढ़ें: जेल में बंद विधायक पति के साथ 3-4 घंटे रोज वक्त बिताती थी पत्नी, छापा पड़ा तो मिली आपत्तिजनक चीजों के साथ रुम में और फिर…
इसे भी पढ़ें: थाना के भीतर मॉब लिंचिंग, भीड़ ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा फिर जिंदा जला दिया, देखती रही पुलिस