• 04/01/2023

Weather Update: राजधानी सहित कई शहरों में बारिश और कोहरा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Update: राजधानी सहित कई शहरों में बारिश और कोहरा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा रहेगा मौसम का मिजाज

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से दिन का तापमान गिर गया है और ठिठुरन बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी एक दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन तक घना कोहरा छाए रह सकता है।

प्रदेश के कई जिलों में सुबह हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है। तापमान में गिरावट की वजह से पहले के मुकाबले ठंड बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि मौसम साफ होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ सहित कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड को देखते हुए सरगुजा में जिला प्रशासन ने स्कूलों में 7 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।