• 04/01/2023

OMG: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने महिला पर की पेशाब, शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं की

OMG: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने महिला पर की पेशाब, शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं की

Follow us on Google News

एयर इंडिया की फ्लाइट में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने एक महिला के ऊपर पेशाब कर दिया और यह वाक्या फ्लाइट के अंदर घटित हुआ। पीड़ित महिला ने केबिन क्रू को इसकी सूचना दी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और विमान लैंड करने के बाद वह बेखौफ चला गया।

घटना न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के बिजनेस क्लास की है। बिजनेस क्लास में सफ कर रही 70 वर्षीय महिला ने जब टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की तब मामले की जांच शुरु हुई। मामले में एयर इंडिया ने एक इंटरनल कमेटी का गठन किया है और यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की सिफारिश की है।

पेशाब करने के बाद प्राइवेट पार्ट दिखाता खड़ा रहा

पीड़ित महिला ने अपने पत्र में बताया कि घटना 26 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ान AI-102 की है। स्थानीय समयानुसार फ्लाइट न्यूयॉर्क-जेएफके हवाई अड्डे से दोपहर 1 बजे रवाना हुई। दोपहर के भोजन के बाद जब लाइट बंद की गई, उसके बाद नशे में धुत्त एक यात्री सीट के पास आया और अपनी पैंट की जिप खोली और पेशाब कर दिया। उसके बाद वह वहां खड़ा रहा और लगातार अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था। जब सह यात्रियों ने विरोध किया तो वह वहां से भागा।

कपड़ा जूता और बैग भी भींगा

महिला ने बताया कि उसके कपड़े, बैग और जूते पेशाब से पूरी तरह से भीग गए थे। उसने केबिन क्रू मेंबर को इसकी जानकारी भी दी। केबिन क्रू ने उसके बाद कपड़े और बैग पर छिड़काव किया।

क्रू मेंबर्स ने कपड़े और चप्पल दी

महिला फ्लाइट में मौजूद शौचालय जाकर खुद को साफ की। क्रू ने उन्हें एक सेट कपड़ा और डिस्पोजल स्लीपर दी। तकरीबन 20 मिनट तक शौचालय के पास ही खड़ी रही। उन्हें अपनी सीट पर जाने के लिए कहा गया लेकिन सीट गंदी थी और बदबू आ रही थी, मैं उस पर वापस बैठना नहीं चाहती थी। इसलिए वहीं खड़ी रही। तकरीबन दो घंटे बाद उन्हें एक क्रू मेंबर की सीट दी गई। जबकि फर्स्ट क्लास में कई सीट खाली थी।

फ्लाइट लैंड होने के बाद कहा गया कि उन्हें व्हील चेयर दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मैं 30 मिनट तक प्रतीक्षा करते रही, आखिरकार मुझे खुद ही अपना सामान लेकर जाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय, कहां-कहां जाएंगे, जानिए उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम