• 31/05/2025

बड़े कारोबारी का बेटा निकला चोर, हॉलीवुड फिल्मों से सीखा चोरी का तरीका, 9 मिनट में चुराया था 17 iPhone

बड़े कारोबारी का बेटा निकला चोर, हॉलीवुड फिल्मों से सीखा चोरी का तरीका, 9 मिनट में चुराया था 17 iPhone

रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के बेटे ने हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा लेकर रिलायंस डिजिटल स्टोर से महज 9 मिनट में 17 सील पैक आईफोन चुरा लिए। चोरी के बाद सस्ते दामों में आईफोन बेचने की कोशिश में वह और उसके खरीदार एक-एक कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

सरस्वती नगर थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि 25-26 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे, जीई रोड, अनुपम गार्डन के सामने स्थित रिलायंस रिटेल स्टोर में चोर ने फ्रंट कांच तोड़कर प्रवेश किया। वह एप्पल काउंटर तक पहुंचा और 17 आईफोन एक थैले में भरकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे भागते देख पुलिस को सूचना दी।

स्कूटी और सीसीटीवी से पकड़ा गया चोर

पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। मौके पर एक स्कूटी मिली, जो चोर चाबी गिरने के कारण छोड़ गया था। जांच में पता चला कि स्कूटी चौबे कॉलोनी से चुराई गई थी। सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मयंक दीक्षित (21), चौबे कॉलोनी निवासी, को पकड़ा। मयंक के पिता क्रेन और हैवी मशीनरी के कारोबारी हैं। पुलिस को आश्चर्य हुआ कि संपन्न परिवार का यह युवक चोरी में क्यों शामिल हुआ।

मुख्य आरोपी मयंक दीक्षित सफेद टी-शर्ट में

हॉलीवुड फिल्मों से सीखा चोरी का तरीका

पुलिस पूछताछ में मयंक ने बताया कि उसे हॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है। उसने फिल्मों और इंटरनेट से चोरी के तरीके सीखे और कम समय में चोरी की योजना बनाई। रिलायंस स्टोर उसके घर के पास था, इसलिए उसने इसे निशाना बनाया। पास के शोरूम में चल रहे रिपेयरिंग कार्य के दौरान लगे बांस के सहारे वह पहली मंजिल पर चढ़ा, हथौड़ी से कांच तोड़ा और ग्राउंड फ्लोर पर उतरकर चोरी की।

21 लाख का माल बरामद, 5 गिरफ्तार

मयंक ने चुराए गए आईफोन सस्ते दामों में बेचने की कोशिश की, लेकिन एक खरीदार की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने 21 लाख रुपये के 17 आईफोन बरामद किए। मयंक के साथ चार अन्य खरीदारों—अमित अग्रवाल (44, समता कॉलोनी), निखिल गर्ग (29, शंकर नगर), चंदन वर्मा (19, गुढ़ियारी), और आशीष लखवानी (29, लाखे नगर चौक)—को भी गिरफ्तार किया गया।