• 19/02/2025

जिम में नेशनल चैंपियन महिला वेटलिफ्टर की मौत, 270 किलो वेट उठाते टूटी गर्दन, VIDEO आया सामने

जिम में नेशनल चैंपियन महिला वेटलिफ्टर की मौत, 270 किलो वेट उठाते टूटी गर्दन, VIDEO आया सामने

Follow us on Google News

राजस्थान में बीकानेर की एक महिला पावर लिफ्टर की जिम में प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त जिम में ट्रेनर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसा मंगलवार की शाम का है। नया शहर थाना इलाके की एक जिम में 17 वर्षीय महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य कोच की मौजूदगी में प्रैक्टिस कर रही थी। बताया  जा रहा है कि 270 किलो वेट के साथ स्क्वाट लगा रही थीं। उसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वेट उनकी गर्दन पर गिर गया।  वहां मौजूद बाकी लोगों ने वेट को उनके गर्दन के ऊपर से उठाया। हादसे के बाद वे अचेत हो गईं।

उन्हें सीपीआर भी दिया गया लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यष्टिका पावर लिफ्टिंग की नेशनल प्लेयर थीं। उन्होंने कई गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे। हाल ही में गोवा में हुई एक प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। यष्टिका आचार्य घर से कुछ दूरी पर स्थित नत्थूसर बड़ा गणेश मंदिर के पास वह जिम मौजूद है, जहां वे रोज प्रेक्टिस के लिए जाया करती थी।