• 07/07/2024

अतिक्रमण रोकने गए रेंजर और गार्ड को गांव वालों ने जमकर पीटा, हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

अतिक्रमण रोकने गए रेंजर और गार्ड को गांव वालों ने जमकर पीटा, हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के उदंती अभ्यरण्य में अतिक्रमण से रोकने पर नाराज ग्रामीणों ने वनकर्मियों को अर्द्धनग्न कर जमकर पिटाई कर दी।इतना ही नहीं गांववालों ने वन कर्मियों के कपड़े उतरवाए, मोबाइल-पैसे भी छीन लिए, सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की। जिसके बाद किसी तरह वन कर्मी जान बचाकर भागे।

 

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम गरियाबंद जिले के उदंती अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।इस दौरान तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गोना नवापारा के कुछ लोग वन भूमि में अवैध रूप से जुताई का काम कर रहे थे।इसी दौरान जब उन लोगों ने वन अमले को देखा, तो सभी आरोपी वहां से अपने वाहन लेकर भाग निकले। अवैध कब्जा धारियों के जाने के बाद वन अमला उस जगह का मुआयना करने लगी।तभी गांव की ओर से करीब 25-30 लोग मौके पर आ धमके।

 

 

अतिक्रमण से रोकने पर नाराज ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया।घायल रेंजर समेत वन कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने 25 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।घायल रेंजर समेत वन कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने 25 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।