- 15/10/2022
शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप, युवक ने न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम पर किया अपलोड, FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम और महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहां एक शादीशुदा युवक ने कॉलेज की छात्रा को प्यार का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने छात्रा का न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.
दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां एक 22 वर्षीय कॉलेज की छात्रा की पहचान एक साल पहले शादीशुदा पंकज कश्यप नाम के एक युवक से हुई. पहचान दोस्ती में बदली और दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. इसी बीच युवक ने युवती को पहले शादी का झांसा दिया और उसके प्यार को अपने हवस का शिकार बना लिया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. इसी बीच युवती को पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है और युवक उसे सिर्फ शादी का झांसा दे रहा है. बावजूद इसके छात्रा ने कुछ नहीं किया और युवक से दुरियां बनानी शुरु कर दी, लेकिन युवक उसके पीछे पड़कर उसे परेशान करने लगा.
आरोपी की इस हरकत से परेशान युवती ने इसकी शिकायक पहले सिविल लाइन थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने युवक पर कार्रवाई भी की थी. इसी कार्रवाई से नाराज होकर युवक ने छात्रा का न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो की जानकारी युवती को मिलने पर वह फिर थाने पहुंची.
छात्रा ने आरोपी युवक पंकज कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
आपको बता दें कि NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ हुए रेप की घटनाओं के मामले में देश में 12वें स्थान पर है. यानि रोजाना 3 रेप की घटनाएं हो रही हैं. रिपोर्ट की मुताबिक प्रदेश में साल 2021 में 1093 रेप की मामले दर्ज किए गए. वहीं बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में IPC और स्पेशल लोकल लॉ के तहत दर्ज मामलों में भी 2021 में बढ़ोतरी हुई है. जबकि प्रदेश में साल 2019 में 5 हजार 665, 2020 में 5 हजार 56 और 2021 में 6 हजार 01 मामले दर्ज किए गए थे. यानि कि साल 2021 में बच्चों के खिलाफ भी अपराध बढ़ा है.