• 30/08/2022

CG में रोजाना हो रहे 3 महिलाओं से रेप, NCRB की चौंकाने वाली आई रिपोर्ट

CG में रोजाना हो रहे 3 महिलाओं से रेप, NCRB की चौंकाने वाली आई रिपोर्ट

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. देशभर के राज्यों में महिलाओं के साथ हुए रेप की घटनाओं को लेकर NCRB (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) ने रिपोर्ट जारी की है. जिसमें छत्तीसगढ़ देश में 12वें स्थान पर है. यानि रोजाना 3 रेप की घटनाएं हो रही हैं.

रिपोर्ट की मुताबिक प्रदेश में साल 2021 में 1093 रेप की मामले दर्ज किए गए. वहीं बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में IPC और स्पेशल लोकल लॉ के तहत दर्ज मामलों में भी 2021 में बढ़ोतरी हुई है.  जबकि प्रदेश में साल 2019 में 5 हजार 665, 2020 में 5 हजार 56 और 2021 में 6 हजार 01 मामले दर्ज किए गए थे. यानि कि साल 2021 में बच्चों के खिलाफ भी अपराध बढ़ा है.

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक रेप के ही मामलों में राजस्थान में सबसे अधिक 6 हजार 337 केस के साथ पहले स्थान पर एमपी 2 हजार 947 मामलों के साथ दूसरे और उत्तर प्रदेश 2 हजार 845 के साथ तीसरे स्थान पर है.

वहीं अन्य राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 2496, दिल्ली में 1250 बंगाल में 1123, हरियाणा में 1716 असम में 1733 रेप केस हुए हैं. लद्दाख में सबसे कम दो रेप केस का आंकड़ा NCRB ने बताया है.