• 12/07/2024

क्लीनिक की आड़ में पति-पत्नी रच रहे थे धर्मांतरण का खेल, पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

क्लीनिक की आड़ में पति-पत्नी रच रहे थे धर्मांतरण का खेल, पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बालोद में फर्जी दवाखाने की आड़ में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जब क्‍लीनिक पर छापा मारा तो क्‍लीनिक पर कुछ लोग मिले।वहीं धर्मांतरण की बात भी सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद और भाजपा नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की है। एक तो बिना लाइसेंस के क्लीनिक का संचालन ऊपर से उस क्लीनिक की आड़ में धर्मांतरण का खेल, यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है।

इसे भी पढ़ें: 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला अमित साह ने दी जानकारी

डौंडीलोहारा के संजय नगर के एक दवाखाने में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बता चला कि डॉक्‍टर का क्‍लीनिक बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रहा है। इसी क्‍लीनिक की आड़ में धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा था। जिसका संचालन मनोज साहू और यामिनी साहू द्वारा किया जा रहा है। रिश्ते में दोनों पति-पत्नी हैं। यहां अवैध प्रार्थना सभा, गांव-गांव में चल रही है। जहां नर्सिंग होम एक्‍ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई

है।