• 26/10/2024

35 लाख की ऑनलाइन ठगी! झांसे में आए रिटायर्ड पुलिस अफसर, मदद करने के बहाने बनाया शिकार

35 लाख की ऑनलाइन ठगी! झांसे में आए रिटायर्ड पुलिस अफसर, मदद करने के बहाने बनाया शिकार

Follow us on Google News

भोपाल में ऑनलाइन ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड पुलिस अफसर से बदमाश ने आसानी से 35 लाख रुपए झटक लिए। ठग ने उन्हें पॉलिसी का मैच्योरिटी अमाउंट दिलाने में मदद करने और म्यूचुअल फंड में निवेश पर बेहतर रिटर्न का झांसा दिया।

पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने पहले 5500 रुपए फीस की मांग की। जिसके बाद उन्हें जीएसटी शुल्क, बैंक शुल्क, एनओसी शुल्क और अन्य खर्चों की आड़ में ज्यादा राशि ट्रांसफर करने के लिए राजी किया।

जानकारी के मुताबिक, अतुल कुमार जैन अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। वे शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं। करीब तीन महीने पहले उनकी एक इंश्योरेंस पॉलिसी का समय पूरा हो गया था। इसमें उन्हें कुल 45 लाख रुपये का भुगतान मिलना था।उसी वक्त एक शख्स ने उन्हें फोन किया। शख्स ने अतुल से कहा कि वह मैच्योरिटी अमाउंट दिलाने में उनकी मदद करेगा। इसके लिए उसने 5500 रुपये फीस मांगी।

पीड़ित अतुल ने ये रुपये यूपीआई के जरिये शख्स को ट्रांसफर कर दिए। इसके कुछ समय बाद ठगों ने उनसे जीएसटी चार्ज, बैंक फीस और अन्य प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 35 लाख रुपये ले लिए। ठग ने म्यूचुअल फंड में मैच्योरिटी राशि के निवेश पर बेहतर रिटर्न का भी वादा किया। लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह पैसा बीमा कंपनी के पास नहीं बल्कि साइबर अपराधियों के पास जा रहा है। तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।