• 01/07/2024

मुख्यमंत्री ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, कांग्रेस बोली – बिना मंत्री के कैसे काम करेगा विभाग? 

मुख्यमंत्री ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, कांग्रेस बोली – बिना मंत्री के कैसे काम करेगा विभाग? 

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस में शिक्षा विभाग की पहली समीक्षा बैठक हुई। जहां सीएम विष्णुदेव साय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम साय ने अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और बसवराजू. एस., शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर सांसद बनने के बाद उन्होंने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सीएम विष्णुदेव ने शिक्षा विभाग भी अपने पास रखा हैं। मुख्यमंत्री ने विस्तारपूर्वक समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों से शिक्षा गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इधर, सीएम हाउस में हुई बैठक पर विपक्ष ने तंज कसा है। Pcc चीफ दीपक बैज ने कहा कि जब इस विभाग में मंत्री ही नहीं है तो समीक्षा किस बात की हो रही है। देश का भविष्य खतरे में है।