- 23/03/2024
बड़ा आतंकी हमला: Moscow कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमला, 93 की मौत 145 घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी
रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 93 लोगों की मौत हो गई, वहीं 145 से ज्यादा घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि फौजी वर्दी पहनकर 5 आतंकी कॉन्सर्ट हॉल में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इसके साथ ही आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों पर बम भी फेंके।
ये हमला मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल (Crocus City Hall) में उस वक्त हुआ जब सोवियत काल के प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड ‘पिकनिक’ का परफॉर्मेंस चल रहा था। इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में 6200 लोग मौजूद थे, उसी दौरान आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS-K) ने ली है। उसने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, “इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के क्रास्नोगोर्स्क में स्थित क्रोकस सिटी हॉल (कॉन्सर्ट हॉल) में ईसाइयों की एक बड़ी सभा पर हमला किया। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए, घायल भी हुए और भारी विनाश हुआ।”