- 05/06/2024
सहस्त्रताल ट्रेक पर फंसे 18 ट्रेकर्स के लिए वायुसेना का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, 4 पर्वतारोहियों की मौत
उत्तरकाशी जिले में सहस्त्रताल ट्रेकिंग रूट पर फंसे 18 ट्रेकर्स की खोज और रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू दल अलग-अलग दिशाओं से रवाना हो गए हैं।मंगलवार को सूचना मिली थी कि सहस्त्रताल के ट्रेकिंग रूट पर गये 22 सदस्यों वाला ट्रेकिंग दल खराब मौसम के कारण रास्ता भटक गया है।
खराब मौसम के कारण ट्रेकिंग दल के चार सदस्यों की मौत हो गई है।सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गये बाईस सदस्यों वाले एक ट्रेकिंग दल के चार सदस्यों की खराब मौसम के कारण मृत्यु होने की सूचना मिली है। बाकी सदस्यों के इस उच्च हिमालयी ट्रेक रूट में फंसने की सूचना है।
प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही फंसे ट्रेकर्स को निकालने के लिए आज बुधवार सुबह टीम भेज दी हैं।फंसे ट्रेकर्स और मृतकों के शवों को निकालने के लिए वायु सेना के माध्यम से हेली रेस्क्यू अभियान संचालित करने के लिये भी अनुरोध किया था। वायुसेना ने आज लापता ट्रेकर्स की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाये गए हैं।