• 19/01/2025

सैफ अली खान के हमलावर के बांग्लादेशी होने का शक, असली नाम भी आया सामने, जानें किस इरादे से घुसा था घर में

सैफ अली खान के हमलावर के बांग्लादेशी होने का शक, असली नाम भी आया सामने, जानें किस इरादे से घुसा था घर में

Follow us on Google News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी को रविवार सुबह बांद्रा के हीरानंदानी से धर दबोचा। आऱोपी के बांग्लादेशी होने का शक है। मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, उम्र 30 साल है। आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया है और अलग-अलग नामों से रह रहा था। आरोपी के पास से पुलिस को कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज नहीं मिले हैं। पूछताछ से मिली जानकारी और आरोपी के पास बरामद सामग्री के आधार पर उस पर बांग्लादेशी होने का शक है। वह मुंबई में हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक आऱोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ था। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह घर फिल्म अभिनेता का है। हालांकि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे थे कि आरोपी ने जिस जगह पर सैफ अली खान पर हमला किया था, वहीं पास में ही गहने-जेवर रखे थे लेकिन वह नहीं ले गया था।

ये है पूरा मामला

15 जनवरी की रात 2 बजे के आसपास एक शख्स बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर घुसा था। नौकरानी के चीखने-चिल्लाने पर आवाज सुनकर सैफ अली खान और करीना वहां पहुंचे। इस दौरान आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। आरोपी ने सैफ अली खान पर कुल 6 वार किए थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनकी रीढ़ की हड्डी के पास गड़े 2.5 इंच चाकू के टुकड़े को बाहर निकाला था। सैफ अली खान अभी अस्पताल में भर्ती हैं, उनके जल्दी ही डिस्चार्ज होने की उम्मीद है। जिसके बाद मुंबई पुलिस मामले में सैफ अली खान का बयान दर्ज करेगी।