- 01/05/2024
सलमान खान फायरिंग केस: आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी अनुज थापन की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अनुज ने बुधवार, 1 मई को पुलिस कस्टडी में खुदकुशी की कोशिश की ।अनुज को गंभीर हालत में तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से अनुज थापन की मौत की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में सुसाइड की कोशिश करने वाले अनुज थापन को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में लगातार मुंबई पुलिस जांच में जुटी है। जहां गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।वहीं, अब केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में अब एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में बिछौने की दरी से परत खोलकर फांसी का फंदा बनाया और बाथरूम में फांसी लगा ली।सूत्रों के मुताबिक उसे सेंट जॉर्ज अस्पताल में एडमिट किया गया था। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने चेक किया, तो अनुज की मौत हो चुकी थी।