- 26/09/2024
सावधान: कान में फटा SAMSUNG ईयर बड्स, लड़की ने गंवाई हमेशा के लिए सुनने की क्षमता
अगर आप भी ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। गाने इत्यादि सुनने का शौक और स्वैग के चक्कर में कहीं आप हमेशा के लिए अपने सुनने की क्षमता न खो दें। दरअसल Samsung के TWS ईयरबड्स फटने का एक मामला सामने आया है। इस्तेमाल के दौरान ईयरबड्स कान में ही फट गया। जिसकी वजह से एक महिला ने सुनने की अपनी क्षमता ही खो दी।
मामला तुर्किए का है, यहां रहने वाले बजायित नाम के युवक का दावा किया है कि उसकी गर्लफ्रैंड के पास Samsung S24 Ultra फोन था। उसने मोबाइल के साथ इस्तेमाल करने के लिए सैमसंग का ईयर बड्स खरीदा। अनबॉक्सिंग के बाद ईयरबड्स चार्ज नहीं किया। अनबॉक्सिंग के दौरान 36 फीसदी बैटरी थी। उसकी गर्लफ्रेंड ने अपने कान में ईयरबड्स लगा लिए। इस्तेमाल के दौरान कुछ देर बाद वह कान में ही फट गया। जिसकी वजह से उसकी सुनने की क्षमता हमेशा के लिए डैमेज हो गई। छात्र के पास डॉक्टर की रिपोर्ट है जो इस बात की पुष्टि करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ईयरबड्स लेकर सर्विस सेंटर गया। सर्विस सेंटर ने दो दिन तक ईयर बड्स अपने पास रखा। बाद में सर्विस सेंटर ने कहा कि ईयरबड्स डैमेज हुए हैं, उसमें कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है। सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने कहा कि वह रिप्लेसमेंट का ऑफर ले या फिर उसे छोड़ दे। वह लीगल एक्शन के लिए स्वतंत्र है।
आपको बता दें ईयर बड्स में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। आम तौर पर यह 35mah से लेकर 50mah तक की हो सकती है। ऐसे में आप भी इस बात की सावधानी रखें कि कहीं आपका भी ईयरबड्स गर्म तो नहींं हो रहा।