• 09/03/2023

रुला गया सबको हंसाने वाला, कार मे हार्ट अटैक से सतीश कौशिक का निधन, शोक में बॉलीवुड

रुला गया सबको हंसाने वाला, कार मे हार्ट अटैक से सतीश कौशिक का निधन, शोक में बॉलीवुड

Follow us on Google News

बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन से फैन्स सहित पूरा बॉलीवुड सदमे में है।

सतीश परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलने 8 मार्च को दिल्ली आए थे। कौशिक गुरुग्राम किसी से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान कार में उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके शव को सुबह 5ः30 बजे दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी मुंबई ले जाई जाएगी।

सतीश कौशिक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक भी थे। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एंड फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई करने के बाद थियेटर से अपना कैरियर शुरु किया था। ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ और ‘तेरे नाम’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

Also Read: CG में यहां फिर दिखा बाघ का मूवमेंट, वन विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की हिदायत