• 05/09/2024

देश की सबसे अमीर महिला ने की BJP से बगावत, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ठोकी ताल

देश की सबसे अमीर महिला ने की BJP से बगावत, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ठोकी ताल

Follow us on Google News

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार देर शाम 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। लिस्ट आते ही कई पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया। वहीं कई नेताओं के समर्थक बीजेपी से उखड़े नजर आए। हिसार से टिकट की दावेदारी करने वाली सावित्री जिंदल भी नाराज कार्यकर्ताओं की लिस्ट में शामिल हो गई है।

इसे भी पढ़ें: जादू टोने की शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, बच्चों की मौत का जिम्मेदार मान वारदात को दिया अंजाम

गुरुवार सुबह देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री ने भी बीजेपी से बड़ी बगावत की है भाजपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हिसार से भाजपा ने डॉ. कमल गुप्ता को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है। मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं। जिंदल परिवार की मुखिया एवं जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं।