• 23/07/2024

रायपुर में कल बंद रहेंगे स्कूल, हजारों बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित… जानिए क्या है इसके पीछे वजह?

रायपुर में कल बंद रहेंगे स्कूल, हजारों बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित… जानिए क्या है इसके पीछे वजह?

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल स्कूल बंद रहेंगे।26 जून को ही शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया था, लेकिन अब एक महीने के भीतर ही बुधवार को स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसके पीछे की वजह है कांग्रेस का प्रदर्शन। कल प्रदेश भर से राजधानी रायपुर में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। जिसके चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति तैयार की है। विधानसभा का मानसून सत्र भी इस वक्त चल रहा है। इस बीच कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है। शहर के करीब 20 से 22 ऐसे स्कूल, जो विधानसभा के रूट पर आते हैं उन्हें कल बंद रखा जाएगा।

विधानसभा घेराव को देखते हुए राजधानी के मंडी गेट और लोधीपारा चौक से लेकर विधानसभा तक पड़ने वाले स्कूलों में छुट्टी रहेगी, क्योंकि इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। जहां से स्कूल के बच्चे स्कूल पहुंचे और स्कूल से अपने घर जा सकें। करीब 15 हजार स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।