• 27/10/2025

सुसाइड नोट लिख फंदे पर झूली साइंस कॉलेज की छात्रा, सीलिंग फैन से लटकी मिली लाश

सुसाइड नोट लिख फंदे पर झूली साइंस कॉलेज की छात्रा, सीलिंग फैन से लटकी मिली लाश

रायपुर।  राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज की एमएससी के एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि ये घटना 17 अक्टूबर की है. पुलिस मर्ग कायम करके नौ दिनों से जांच कर रही है. पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, 25 साल की मृतका प्रज्ञा शर्मा की एक सहेली 17 अक्टूबर को उससे मिलने किराए के मकान सुंदरनगर आदर्श चौक स्थित रामजी कुंज में पहुंची तो रूम के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. सीलिंग फैन के रॉड में प्रज्ञा की लाश फांसी पर झूल रही थी.

सुसाइड नोट बरामद

सुसाइड नोट में लिखा, मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं पुलिस के मुताबिक छात्रा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है. उसने यह भी लिखा है कि उसे पिता का प्यार नहीं मिला. दरअसल छात्रा के माता-पिता में अलगाव हो चुका है. पिता इन दिनों बीमार हैं और मां शासकीय नौकरी में महासमुंद में पदस्थ हैं. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर रही है, जिसके बाद ही पता चलेगा कि प्रज्ञा ने आत्महत्या क्यों की है.