• 13/03/2024

क्या दिवालिया होने वाला है अमेरिका, एलन मस्क ने क्यों दी पैसे बचाने की नसीहत ?

क्या दिवालिया होने वाला है अमेरिका, एलन मस्क ने क्यों दी पैसे बचाने की नसीहत ?

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका पर कंगाली का खतरा मंडरा रहा है. ये हम नहीं टेस्ला के CEO एलन मस्क का कहना है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यहां के लोगों को कम खर्चा करने की नसीहत दी है.

दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि कुछ समय में अमेरिकी करदाताओं के 100 प्रतिशत पैसे का उपयोग राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज का भुगतान करने के लिए किया जाएगा. इसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘अमेरिका जल्द दिवालिया हो सकता है. यहां के लोगों को खर्चे में कमी लानी चाहिए, नहीं तो ये जल्द ही कंगाल हो जाएगा.

अमेरिका के अरबपति बैंकर जेमी डिमोन का कहना है कि अमेरिका में मंदी की संभावना ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, जेपी मॉर्गन चेज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि- मुझे लगता है कि अगले एक या दो साल में सॉफ्ट लैंडिंग की संभावना आधी है. सबसे खराब स्थिति मुद्रास्फीतिजनित मंदी होगी.